Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
आफताब आलम
(बिंद्राबाजार) आजमगढ़। पुलिस द्वारा चलाए जा रहे वांछित/वारंटी की गिरफ्तारी तथा संदिग्ध व्यक्तियों के चेकिंग के दौरान गंभीरपुर पुलिस को एक वाहन चोर पकडने में कामयाबी हासिल हुई है । वाहन चोर की तलाशी लेने पर उसके पास से एक अवैध कट्टा 315 बोर व दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ है । मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की भोर में थाना प्रभारी निरीक्षक ज्ञानू प्रिया मय हमराह गश्त करते हुए बिंद्रा बाजार तिराहै पर मौजूद थी, की मुखबिर से सूचना मिली कि दो वाहन चोर चोरी की पिकअप पर सवार होकर फरिहा मोहम्मदपुर रास्ते पर जा रहे हैं । सूचना पर विश्वास करते हुए प्रभारी निरीक्षक हमरहियो के साथ फरिहा मोड पहुची कुछ समय उपरांत एक पीकप आते देख पुलिस ने रुकने का इशारा किया । सामने पुलिस को देख चालक वाहन मोड़ कर पीछे भागना चाहा लेकिन पुलिस ने एक को दौड़ाकर पकड़ लिया वही अंधेरे का फायदा उठाते हुए वाहन चालक भागने में सफल रहा। तलाशी लेने पर पैंट की जेब से एक कट्टा 315 व दो जिंदा कारतूस मिला पूछताछ करने पर अपना नाम अखिलेश उर्फ राजेश पुत्र चंद्रबली यादव निवासी सेमरा थाना निजामाबाद बताया पुलिस द्वारा संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया।