आजमगढ़ । भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष बासित अली के आजमगढ़ प्रथम आगमन पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा मुहम्मदपुर मंगई नदी तिराहा पर स्वागत समारोह का आयोजन आदिल खान व वकार अहमद के नेतृत्व में किया गया । भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष बासित अली ने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में पहली बार अल्पसंख्यक समुदाय प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को वोट देकर भाजपा के सरकार बनाएंगे क्योंकि अब तक समाजवादी पार्टी व अन्य पार्टियां भाजपा का डर दिखा कर सिर्फ अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों का वोट लिया है, और अल्पसंख्यक समुदाय को अपना वोट वैक समझा, और मुसलमानों के साथ सिर्फ छलावा किया है, अब उत्तर प्रदेश का मुसलमान समझ चुका है, वह इन पार्टियों के बहकावे में आने वाला नही है । इस बार अल्पसंख्यक समुदाय भाजपा को वोट करेगा और 2022 में योगी आदित्यनाथ को पुनः प्रदेश का मुख्य मंत्री बनाने में अपनी भागीदारी निभायेगा। बढ़ती हुई पेट्रोल डीजल की कीमतों के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि पूरे विश्व की समस्या है जो भी होगा नीति के तहत होगा, अगर कोई ऐसी नीति लागू होगी, जिससे महंगाई को रोका जाए तो उसको अवश्य किया जाएगा। इस अवसर पर आदिल खान, वकार अहमद, असमर आजमी, अरमान खान ,नसरुद्दीन, दानिश आदि लोग रहे ।