रिपोर्ट, अब्दुर्रहीम शेख
लालगंज ब्लाक के बसही अकबाल पुर गांव के मदरसा सफीनये हक के प्रबन्धक मास्टर आफताब आलम के अचानक देहान्त से पूरा क्षेत्र शोक से डूब गया। मास्टर आफताब आलम गांव में ही नहीं क्षेत्र में भी सामाजिक कार्यों में बढ़ चड़ कर हिस्सा लेते थे, शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी रुचि लेते थे, उनका मिशन था कि समाज का हर दबा कुचला शिक्षित हो। उनके निधन से बसही अकबाल पुर में खास तौर से शोक की लहर दौड़ गई, देर रात गांव के कब्रिस्तान में नमाज़ जनाजा के बाद सुपुर्द खाक किया गया।