Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
राजेश सिंह
आजमगढ़ । किसानों की धान की रोपाई का समय चल रहा है, और सरकार द्वारा यह दावा किया जा रहा है, कि कहीं खाद और बीज की कमी नहीं है, लेकिन किसान साधन सहकारी समितियों का चक्कर काट रहे हैं, और खाद बीज के अभाव में फुटकर विक्रेताओं द्वारा ठगे जा रहे हैं । अतरौलिया क्षेत्र के परमेश्वर पुर स्थित इफको साधन सहकारी समिति पर कई दिनों से ताले लटक रहे हैं । जिसकी वजह से किसान परेशान है। इसी तरह क्षेत्र के विभिन्न साधन सहकारी समितियों पर ताले लगे हैं। ऐसे में किसानों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है । वही खाद और बीज के फुटकर विक्रेताओं द्वारा अधिक मूल्य पर खाद्य और बीज की बिक्री की जा रही है, जो लेने के लिए किसानों की मजबूरी बनी है । क्षेत्र के खानपुर फतेह निवासी किसान बुधीराम समेत अन्य किसानों का आरोप है कि साधन सहकारी समितियों पर हमेशा ताले लटक रहे हैं । और कोई भी जिम्मेदार नहीं आता जिससे किसानों को बार-बार साधन सहकारी समितियों का चक्कर लगाना पड़ता है। अंततः फुटकर विक्रेताओं द्वारा खाद बीज में उन्हें लूटा जा रहा है, जबकि सरकार की मंशा के अनुरूप किसी भी सहकारी समिति पर खाद बीज की कोई कमी नहीं है ।ऐसे में किसानों ने आरोप लगाया कि सरकार का दावा झूठा है ।