लखनऊ । यूपी के विधानसभा चुनाव से पहले बहुजन समाज पार्टी को लगातार झटका पर झटका लगता जा रहा है, पूर्वी उत्तर प्रदेश में अम्बेडकरनगर तथा आजमगढ़ को बसपा का गढ़ माना जाता है, और इन्हीं दो जगह पर बसपा को बड़ा झटका लग रहा है, अम्बेडकरनगर से लालजी वर्मा तथा रामअचल राजभर आजमगढ़ से पूर्व मंत्री विद्या चौधरी के पार्टी को छोडऩे के एलान के बाद, अब आजमगढ़ में पार्टी के कद्दावर नेता वह पूर्व विधानसभा अध्यक्ष तथा दीदारगंज विधानसभा से बहुजन समाज पार्टी के विधायक सुखदेव राजभर ने सक्रिय राजनीति से अलग होने की घोषणा करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की खूब प्रशंसा किया है, आजमगढ़ के दीदारगंज से बहुजन समाज पार्टी के विधायक, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सुखदेव राजभर ने एक पत्र इंटरनेट मीडिया पर वायरल है, जिसमें उन्होंने सक्रिय राजनीति से अलग होने का एलान किया है, बसपा नेता पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सुखदेव राजभर ने राजनीति से सन्यास का ऐलान भी कर दिया है, उन्होंने इसके साथ ही बसपा को बसपा को मिशन से भटकी हुई पार्टी भी बताया, सुखदेव राजभर ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अखिलेश यादव की जमकर तारीफ करते हुए उन्होंने अपने बेटे कमलकांत राजभर के समाजवादी पार्टी में जाने के फैसले को सही बताया है, सुखदेव राजभर के इस कदम से बसपा को आजमगढ़ में झटका लगा है, सुखदेव राजभर ने शनिवार को सपा के सुप्रीमो अखिलेश यादव को भावुक पत्र लिखा है, राजभर ने पत्र में लिखा है कि बीमार हूं, इसी कारण अब सक्रिय राजनीति से अलग हो रहा हूं, अखिलेश यादव को संबोधित पत्र में उन्होंने लिखा है, कि बेटे कमलाकांत राजभर को आपको सौंप रहा हूं, इस भावुक पत्र में उन्होंने अखिलेश यादव की सराहना की है।