Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
आफताब आलम
आजमगढ़ । मुहम्मदपुर ब्लॉक प्रधान संघ के अध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध चुनाव को लेकर बैठक हुई, इस दौरान तीन प्रत्याशी के आमने सामने आ जाने के कारण निर्विरोध चुनाव हो पाना संभव नही लग रहा है। ब्लॉक मुहम्मदपुर के सभी 73 ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधानो की बैठक गहमा गहमी के बीच शुरू हुई, जिसमें प्रत्याशी के रूप में जियालाल यादव और भावी प्रत्याशी प्रधान मुहम्मदपुर इकबाल उर्फ चुन्नू व जाफर पुर के प्रधान बलिराम के समर्थन में लगभग 3:00 तक गहमागहमी का माहौल ब्लाक परिसर में बना रहा। जियालाल यादव समर्थन की मांग कर रहे थे। वहीं दूसरा पक्ष गोपनीय चुनाव की मांग कर रहा था, कुछ प्रधानों ने तीनों प्रत्याशियों को बुलाकर समझाने का प्रयास किया । लेकिन तीनों प्रत्याशियों में आपसी सहमति न बनने के कारण ग्राम प्रधानों ने 10 अगस्त को प्रधान संघ के पदाधिकारियों के चुनाव कराने की घोषणा किया। चुनाव की घोषणा के बाद तीनों प्रत्याशी अपने अपने समर्थकों के साथ प्रधानों को अपने पक्ष में करने की गुणा गणित में लगे हुए है। पूर्व जिला पंचायत सदस्य व प्रधान मुहम्मदपुर इकबाल उर्फ चुन्नू ने कहा की प्रधानों के हक के लिए वह कभी भी पीछे नहीं रहे, प्रधानों से कंधे से कंधा मिलाकर उनके हर छोटे बड़े दुख सुख में निष्ठा ईमानदारी से खड़ा रहूंगा। ग्राम पंचायत जाफर पुर से तीन बार लगातार निर्वाचित हुए बलिराम चौहान ने कहा मैं हमेशा निष्ठा और ईमानदारी से प्रधानों के हक की लड़ाई लड़ता रहूंगा, तीसरे प्रत्याशी जिया लाल यादव ने कहा कि हम हमेशा प्रधानों की आवाज बनकर खड़े रहेंगे, सब के दुख सुख में एक साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे। इस अवसर पर मोहम्मद रफीक उर्फ गुड्डू प्रधान, प्रधान संतोष, डॉक्टर शरवत आलम, प्रधान नियाज अहमद, आनंद यादव, मंतोष यादव, संजय यादव, बिपत् सरोज समेत अनेक प्रधान उपस्थित रहे।