राजेश सिंह

अतरौलिया थाना क्षेत्र के बुढ़नपुर निवासी सौरभ कुमार सिंह पुत्र अवधेश प्रताप सिंह ने थानाध्यक्ष अतरौलिया को तहरीर के माध्यम से अवगत कराया है कि 27 जुलाई 2021 को लगभग 3:00 बजे शाम को राजन यादव पुत्र अज्ञात निवासी अज्ञात ने सर्किल न्यूज़ एप पर मुझे भूमाफिया बताते हुए गलत पोस्ट किया था । जबकि राजन यादव ना तो सर्किल न्यूज़ का अधिकृत पत्रकार है और ना ही सर्किल एप का कोई मेंबर है । राजन यादव और रतन पाल यादव जो अपराधिक प्रवृति के लोग है, इनके साथ मिलकर सर्किल न्यूज ऐप पर मेरी छवि खराब करने के लिए गलत संदेश वायरल किया गया। उक्त संदेश से मुझे काफी मानसिक पीड़ा हुई है, तथा समाज में मानहानि का सामना करना पड़ा । पीड़ित ने उक्त कथित पत्रकार के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है । प्रभारी निरीक्षक पंकज पांडेय ने बताया कि प्रकरण की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी ।