अतरौलिया। सरकार महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए स्वयं सहायता समूह का गठन कर रही है, ताकि उनको रोजगार मिल सके, ऐसे में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा ग्राम स्तर पर समूह का गठन कर सरकार की योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है, तथा सरकारी सुविधाओं को सभी लोगो तक पहुचाये जा रहे। स्वयं सहायता समूह के माध्यम से गांव की महिलाओं को जागरूक किया जाता है, तथा उन्हें रोजगार के अवसर दिए जा रहे । महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं संचालित हो रही है ।जिससे महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया जा सके । क्षेत्र के चिश्ती पुर ग्राम सभा में सर्वमंगलम स्वयं सहायता समूह की रागिनी देवी ने बताया कि मुझे महिलाओं के खाता खोलने व उनके पैसे जमा कराने के अलावा योजना का लाभ पहुंचाने का कार्य किया जाता है। मुझे एक रजिस्टर मिला है, जिसमें समूह की महिलाओं की एंट्री की जाती है, तथा सरकार की सभी योजनाओं को सबको बताया जाता है। इसके साथ ही गांव में बने सामुदायिक शौचालय की जिम्मेदारी दी गयी है।