बिकाश सिंह

बलिया। नरही थाने की पुलिस ने एक देशी तमंचा, एक खोखा कारतूस व तीन जिन्दा कारतूस के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिये चलाये जा रहे अभियान के क्रम में रविवार को नरही थानाध्यक्ष योगेन्द्र बहादुर सिंह व उनकी टीम के उपनिरीक्षक सूरज सिंह मय हमराही पुलिस कर्मियों के साथ क्षेत्र में मौजूद थे। इसी दौरान मुखबीर की सूचना पर उजियार तिराहा से समय करीब पौने बारह बजे अभियुक्त प्रभाकर खरवार पुत्र कपिलमुनी खऱवार निवासी ग्राम उजियार थाना नरही जनपद बलिया को गिरफ्तार कर लिया। जिसके कब्जे से एक देशी तमंचा,एक खोखा कारतूस व तीन जिन्दा कारतूस बरामद कर लिया। बरामदगी के आधार पर पकड़े गये अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्ध थाना नरही आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त को चालान कर दिया गया।