Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
आफताब आलम
बिंद्रा बाजार आजमगढ़ दुष्कर्म के आरोपी को गंभीरपुर पुलिस ने सोमवार को बिंद्राबाजार से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । थाना प्रभारी निरीक्षक ज्ञानू प्रिया ने बताया कि क्षेत्र के एक गांव में लिखित तहरीर पर बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के संबंध में मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले में पीड़ित पक्ष ने तहरीर देकर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की थी। तहरीर के आधार पर दुष्कर्म, पाक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया था। केस दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार था। उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम लगी थी सोमवार को सूचना मिली कि आरोपी फरमान शाह पुत्र कलाम शाह निवासी डरौल थाना मतरिया जिला चंपारण बिहार को थाना गंभीरपुर पुलिस प्रभारी निरीक्षक अनुप्रिया उप निरीक्षक अमरनाथ यादव मय हमराह पकड़ लिया। पूछताछ करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया