आफताब आलम
आजमगढ़ । गंभीरपुर थाना क्षेत्र के कमरावा गांव में शादी में रोटी बनाने के लिए देवगांव से दिलसेर पुत्र आतिफ नाम का व्यक्ति, अब्दुल्ला के घर पर आया हुआ था, जब सायंकाल पैसा लेकर के वह अपने घर वापस जा रहा था, जैसे ही वह फरीद गंज चौराहे से थोड़ा आगे बढ़ा, बदमाशों ने उसकी बाइक लूट ली, और विरोध करने पर उस को चाकू से घायल कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई । जानकारी पाकर थाना गंभीरपुर पुलिस मौके की तरफ गई, वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डॉक्टरों ने दिल शेर को  मृत घोषित कर दिया, वहीं सूचना मिलते ही प्राथमिक स्वास्थ्य मुहम्मदपुर पर सपा नेता व पूर्व विधायक आदिल शेख के अलावा पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह, एसपी सिटी के साथ ही साथ सीओ सिद्धार्थ तोमर सहित अन्य थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई है, पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए घेराबंदी शुरू कर दी है ।