राजेश सिंह

अतरौलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोविड-19 टीकाकरण अभियान कैंप माइक्रोप्लान का आयोजन किया गया । क्षेत्र के मीरपुर, भवानीपुर, चनैता, भरसानी, देहुला गोसाई, मुंडेरा, महंगूपुर धाहर, को ग्रामीण सेंटर बनाया गया है, तथा एएनएम, डाटा फीडर, आशा संगिनी, चिकित्सकों के साथ ही ग्राम प्रधान, कोटद्वार द्वारा टीकाकरण की शुरुआत की गई । वहीं स्वास्थ्य केंद्र पर 2 दिन वैक्सीन की उपलब्धता जीरो होने पर मंगलवार को भारी भीड़ लगी, जिसे काबू पर पाना बड़ा मुश्किल रहा। ऐसे भी प्रशासनिक व्यवस्था ना होने की वजह से सभी सेंटरों पर सुबह से ही बवाल होने लगा । लोग हल्ला मचाने लगे तो स्वास्थ्य अधीक्षक द्वारा फरमान जारी किया गया, कि जो लोग लाइन में लगे हैं, उन्हीं लोगों को वैक्सीन लगाई जाए, जिससे भीड़ और उग्र होने लगी। ऐसे में प्रशासनिक व्यवस्था पूरी तरह फेल साबित हुई ।ग्रामीण इलाकों में बने मेगाकैम्प में भी लोगों ने उत्पात मचाया, लोग एक दूसरे के ऊपर धक्का-मुक्की करते रहे, तथा प्रशासनिक व्यवस्था पूरी तरह फेल रही। स्वास्थ अधीक्षक डॉ शिवा सिंह ने बताया कि गांव में सात जगह मेगा कैंप लगाया गया है, वहीं स्वास्थ्य केंद्र पर तीन सेंटर बनाए गए हैं, टोटल 10 सेशन में 25 सौ का टारगेट है,  पूरे दिन में 25 सौ लोगों को वैक्सीन लगाना है । ग्रामीण इलाकों में जनसंख्या के हिसाब से वैक्सीन दी गई है। वहीं स्वास्थ्य केंद्र पर एक हजार वैक्सीन स्टॉक में है । 25 सौ का टारगेट है जिसमें कोवैक्सीन की दूसरी डोज मिलाकर 27 सौ रखा गया है। गांव में आशा एएनएम डॉक्टर व वेरीफाई के साथ गांव के प्रधान तथा कोटेदार को भी लगाया गया जिससे किसी प्रकार की असुविधा ना हो।