राजेश सिंह 
अतरौलिया, सठियांव चीनी मिल द्वारा किसानों के  बकाया 9 जनवरी तक गन्ना मूल्य का भुगतान किया जा चुका है। जिससे किसानों में खुशी की लहर ब्याप्त है।शासन से निर्देश के बाद किसान सहकारी चीनी मिल्स लि0, सठियाॅव द्वारा पेराई सत्र 2020-21 में 23.57 लाख कु0 गन्ने की पेराई की जिसके विरूद्ध चीनी मिल द्वारा दिनाॅक 25.12.2020 तक क्रय किये गये गन्ने का दिनाॅक 02.08.2021 को रू0 13 करोड़ 91 लाख 9 हजार का गन्ना मूल्य भुगतान किया जा चुका है। गन्ना मूल्य भुगतान हेतु शासन से दिनाॅक 03.08.2021 को प्राप्त रू0 12 करोड़ का भी गन्ना किसानों को 09 जनवरी तक का गन्ना मूल्य भुगतान किया गया। इस प्रकार मिल द्वारा कुल रू0 26 करोड़ 20 लाख 48 हजार रुपये का गन्ना मूल्य का भुगतान किया गया, जो कि कुल गन्ना मूल्य भुगतान का 35.31 प्रतिशत है। इसके अलावा चीनी मिल द्वारा विभिन्न आयल कम्पनियों को एथेनाॅल आपूर्ति के विरूद्ध रू0 2.00 करोड़ 70 लाख तथा उ0प्र0 पावर कारपोरेशन से रू0 1.00 करोड़  व एक्सपोर्ट एवं बफर सब्सिडी क्लेम का रू0 5.00 करोड़ 94 लाख एवं जी0एस0टी0 रिफण्ड से रू0 8.00 करोड कुल धनराशि रू0 17 करोड़ 64 लाख गन्ना मूल्य भुगतान के लिए चीनी मिल द्वारा प्राप्त करने हेतु प्रयास किया जा रहा है, जो कि 15-20 दिनों में प्राप्त होने की सम्भावना है । उक्त धनराशि प्राप्त होते ही चीनी मिल द्वारा गन्ना कृषकों के अवशेष गन्ना मूल्य कातत्काल भुगतान कर दिया जायेगा। इस प्रकार समस्त गन्ना कृषकों के गन्ना मूल्य भुगतान हेतु चीनी मिल प्रशासन द्वारा सतत् प्रयास किया जा रहा है। इस बात की जानकारी जिला गन्ना अधिकारी आजमगढ़ अशर्फीलाल, चीनी मिल के महाप्रबंधक डीपी सिंह एवं मुख्य गन्ना अधिकारी डॉ विनय प्रताप सिंह ने संयुक्त रूप से दी ।उन्होंने बताया कि एक-दो दिन के अंदर किसानों का 9 जनवरी तक गन्ना मूल्य भुगतानकिसानों के खातों में चला जायेगा। चीनी मिल निरंतर किसानों के हित के लिए तत्पर है।