आजमगढ़ । बता दें कि सरकार द्वारा संभावित तीसरी लहर को देखते हुए टीकाकरण की अनिवार्यता बढ़ाए जाने से जहां लोगों की भारी भीड़ स्वास्थ्य केंद्र पर उमड़ रही है वही बुधवार को वैक्सीन ना मिलने के कारण अतरौलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लोगों को निराश होना पड़ा । सुबह से ही स्वास्थ्य केंद्र पर सन्नाटा पसरा रहा । स्वास्थ्य केंद्र पर वैक्सीन के लिए महिलाओं तथा लड़कियों की लंबी लाइनें लग रही, जहां कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया जा रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर शिवा सिंह ने बताया कि मंगलवार को महा कैंप के दौरान 2834 टीकाकरण सात सेशन और स्वास्थ्य केंद्र पर लगाया गया, जिसमें कोवैक्सीन की दूसरी डोज़ भी लगाई गई । सभी सात स्थानों पर 200 बैरल दिया गया था, यहां 220 का टारगेट रखा गया था। इस तरह सभी 2834 टीके लगाए गए । 25 सौ कोविशिल्ड मिला था, जो मंगलवार को ही लगा दी गई, और बुधवार को जिले से वैक्सीन प्राप्त नहीं हुई, इसलिए बुधवार को टीकाकरण बंद रखा गया । अगर वैक्सीन मिलती है तो पुनः वृहस्पतिवार को टीकाकरण चालू किया जाएगा। मंगलवार को सुबह में सभी सातों सेशन बाहर चला गया । परंतु वहाँ पुलिस नहीं पहुंची, बाद में पुलिस के पहुंचने पर सभी केंद्रों पर टीकाकरण संपन्न हुआ । पुलिस की संख्या काफी कम होने से समस्या आ रही है, जिससे कोविड-प्रोटोकाल का पालन लोगो द्वारा नहीं किया जा रहा है।