मोहम्मद अकलेन
आजमगढ़ । एक कहावत है कि, गर जमीं दी है तो थोड़ा सा आसमां भी दे, ऐ खुदा मेरे होने का कुछ गुमान भी दे। इंच भर जमीन के लिए जान लेने-देने को उतारू लोगों के लिए फूलपुर ब्लाक क्षेत्र के पूरानूरम गांव के पूर्व प्रधान नदीम शेख ने अपनी भूमिधरी का जुज हिस्सा गांव के दिहाड़ी मजदूरी करने वाले गरीब असहाय दिलशाद को आवासीय निर्माण के लिए दान देकर मिसाल कायम की है। पूर्व प्रधान नदीम शेख ने बताया कि काफी दिनों से दिलशाद मेरे ज़मीन पर मण्डई रख कर परिवार सहित रहता था। आवास न होने के चलते उसे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। मैंने अपनी 42 कड़ी भूमि निबंधन कार्यालय में बुधवार को दिलशाद के नाम पंजीकृत दान दे दिया है। उन्होंने कहा कि सबसे बड़ा धर्म इंसानियत का होता है। इस अवसर पर मोहम्मद असलम, मोहम्मद अकलेन, रविंद्र यादव आदि ग्रामीण मौजूद रहे ।