पिन्टू सिंह
(बलिया) बलिया लखनऊ नेशनल हाईवे पर रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के बलिया जिले का नदौली बार्डर पर बुधवार को दोपहर टेंपु व पिकअप के बीच हुए टक्कर में टेंपु पर सवार अरविंद कुमार उम्र 32 पुत्र रमेश निवासी भीमहर थाना हलधरपुर की मौत हो गई जबकि टेंपु में सवार मृतक के पिता रमेश उम्र 60 वर्ष तथा टेंपु चालक रामपृत राम उम्र 42 पुत्र सुमेसर निवासी मेवड़ी जनपद मऊ घायल हो गए।
टेंपु मऊ से बलिया की तरफ आ रही थी कि तेज रफ्तार पिकअप ने उसे जोर का टक्कर मारते हुए आगे भाग निकला।
इस दुर्घटना में टेंपु बूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घायलों को ग्रामीणों की मदद से मऊ अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान चिकित्सकों ने अरविंद की मृत घोषित कर दिया।
सूचना पर पकवाइनार चौकी इंचार्ज ने पिकअप को दौडाकर पकड़ लिया जबकि चालक फरार हो गया। पुलिस ने दोनों वाहनों सहित मृतक के शव को कब्जे मेंलिया शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।