पिन्टू सिंह
(बलिया ) सोमवार की दूसरे सोमवार को शारदा चौहान पत्नी गोविन्द चौहान निवासी बाकीखुर्द थाना बरेसर जनपद गाजीपुर भगवान शिव व विष्णु की मन्दिर मे दर्शन करने के दौरान गले मे पहना हुआ सोने चैन एक महिला द्वारा छीन झपट्टा मार कर छीन लिया भीड़ का फायदा उठाकर भाग गयी ।
प्रस्तुत तहरीर के आधार पर मु0अ0स0-220/2021 धारा 392 भादवि वनाम अज्ञात महिला उम्र लगभग 45 वर्ष पंजीकृत हुआ ।
उक्त घटना की गम्भिरता को दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक बलिया डॉ0 विपिन ताडा के आदेश के अनुपालन मे अपराध नियंत्रण हेतु अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार, क्षेत्राधिकारी रसड़ा एस. एन. वैस व प्रभारी निरीक्षक राज कपूर सिंह के कुशल निर्देशन में उ0नि0 चन्द्रशेखर सिंह द्वारा चैन स्नेचिंग करने वाली महिला की तलाश व जांच पड़ताल शुरु कि गयी तो मुखबीरी सूचना के आधार पर ज्ञात हुआ कि उक्त महिला चैन स्नेचिंग गिरोह से सम्बन्धित है । जो कि एक अन्तरजनपदीय गिरोह है जो बलिया मऊ गाजीपुर गोरखपुर आदि जनपदो मे मिलकर चैन स्नैचिंग का कार्य करती है । मुखबीर सूचना के आधार जब अभियुक्ता चैन को बेचने जा रही थी तभी पुलिस ने हर बार कि भाति इस बार भी रोडवेज बस स्टैण्ड से गिरफ्तार कर लिया गया महिला आरक्षीयो की टीम द्वारा जब कड़ाई से पूछ ताछ किया गया तो अभियुक्ता ने स्वीकार किया कि साहब दि0 02.08.21 को मै अपने गिरोह जिसमे मेरे पति बबलू प्रसाद, देवर शैलेश व मेरा सम्बन्धि विक्की जो बलिया का है जो पिछले दिनों लखनेश्वर डीह बिष्णु मन्दिर गये थे वहा पर दर्शन करने के बहाने मै महिलाओ की लाईन मे खड़ी हो गयी मेरे साथ गिरोह के तीनो लोग आस पास खड़े थे मै अधिक भीड़ का फायदा उठाकर आगे खड़ी महिला के गले मे पहनी चैन पर झपट्टा मार कर बल पूर्वक उसका चैन छिन लिया और छिनने के बाद भागने के दौरान मै उस चैन को अपने बबलू को दिया और पति ने अपने भाई शैलेश को दिया और शैलेश ने मेरे सम्बन्धि विक्की को देते हुए मन्दिर के पिछे गाजीपुर रसड़ा मार्ग रोड़ की तरफ जाकर एक साथ रोड पर आ रहे टैम्पू को रोककर एक साथ उसपर बैठकर भाग निकले । हमलोगो के गिरोह का लूट करने का यही तरीका है । हमलोग चैन लूटने के बाद एक दूसरे को दे देते है । ताकि पकड़े जाने पर हमलोगो के पास चैन न मिल सके । हमलोगो के गिरोह द्वारा लूट की योजना एक दिन पूर्व ही सावन सोमवार मे होने वाली भीड़ मे लूट के दृष्टिगत बनाई थी । आज हमलोग चारो लोग रसड़ा आये और लखनेश्वर डीह विष्णु मन्दिर पर लूटी गयी महिला की चैन को बिक्की द्वारा मुझे दिया गया हम चारो आकर इस चैन को बेचकर जो पैसा मिलता हमचारो बराबर हिस्से मे बाट लेते । हमचारो आज इस चैन को बेचने जा रहे थे कि आप लोगो द्वारा मुझे पकड़ लिया गया । उक्त अभियुक्ता को मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है। शेष अभियुक्तो की तलाश पुलिस कर रही है । *
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण*
1. (काल्पनिक नाम) पत्नी बबलू कुमार निवासी मुहल्ला बनियावान(उफरौली) वार्ड नं 2 थाना मधुबन जिला मऊ
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण*
उ0नि0 चन्द्रशेखऱ सिंह
का0 धर्मेन्द्र प्रताप यादव ,
चन्द्रभान यादव
का0 रंजीत कुमार
म0का0 प्रतिभा ,
म0का0 वन्दना मिश्रा