पिन्टू सिंह

(बलिया) आज देश में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत बलिया जिला सहित रसड़ा तहसील क्षेत्र मे गुरुवार को जहां सभी कोटे की दुकानों पर नि:शुल्क राशन का वितरण वहां के ग्राम प्रधानों व जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया वहीं ब्लाक क्षेत्र के गुरगुज पुर व रसूलपुर में कमीश्नर विजय विश्वास पंत व जिलाधिकारी अदिति सिंह द्वारा कार्डधारकों को नि:शुल्क राशन प्रदान कर उनका उत्साह वर्धन किया। 
इस दौरान कार्डधारक कमीश्नर व डीएम के हाथों राशन पाकर काफी उत्साहित व गदगद दिखे। इस दौरान समारोह में एलसीडी टीवी पर चल रहे से प्रधानमंत्री नरेंद मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा इस निशुल्क अन्न योजना पर दिए गए भाषण पर कार्डधारकों ने देखकर जमकर तालियां  बजाकर खुशी का इजहार किया।
कार्यक्रम में डीएसओ कृष्ण कुमार पांडेय, एसडीएम रसड़ा प्रभुदयाल, पूर्व प्रधान देवेश तिवारी सहित जनपद के अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे।