विदाई समारोह में कहीं खुशी कहीं गम,उपनिरीक्षक प्रंमोद सिंह के आखों से छलका आसूं प्रमोद सिंह ने बोला क्षेत्र की जनता सहित मीडिया ने जो सम्मान दिया, उसे भूलाया नहीं जा सकता

(बलिया) उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा द्वारा जनपद स्तर पर पिछले दिनों चौकी इंचार्ज को मऊ जनपद किये गए स्थानांतरण के बाद चौकी के सिपाहियों व समाजसेवी द्वारा एक समारोह आयोजित कर उन्हें फूल मालाओं से लादकर भावभीनी विदाई दी गई।
वही नवागत चौकी इंचार्ज अखिलेश मौर्या को पदभार ग्रहण के उपरांत फूल मालाओं से स्वागत किया गया ।
बताते चलें कि बुजुर्गों ने कहा था पुलिस से दोस्ती, व पुलिस से दुश्मनी अच्छी नहीं और तीन जगह जाने से हमेशा बचना मगर पुलिस व पत्रकार का साथ चोलीदामन कि तरह होता है।
तीन जगह नहीं जाने का जीक्र करते हुए बताते चलें कि न्यायालय, थाना,हास्पिटल से बचना चाहिए।
खैर अपने मृदुल स्वभाव के कारण सबके चहेते बन चुके विदाई में पुलिसकर्मियों सहित नगर के सभ्रात व आम लोगो की भी आंखे डबडबा कर नम हो गई।
कुछ कांस्टेबल फफक- फफक कर रोते दिखें। वहीं विदाई समारोह के दौरान प्रमोद सिंह ने कहा कि नाथबाबा व रोशन शाह कि नगरी में लगभग 11 माह के कार्यकाल में हमारे सहकर्मियों ने बखूबी के साथ काम किया। साथ ही क्षेत्र की जनता नगरवासियों ने जो सम्मान दिया उसे जीवन मे कभी नही भूल पाऊंगा। यहाँ के लोगो की यादें हमेशा हमारे हृदय में बनी रहेगी। उन्होंने अश्रुपूरित आंख भरे हुए कहा कि नौकरी में स्थानांतरण तो एक नियम है । वहीं जाते जाते प्रमोद सिंह ने जाने से पूर्व नवागत चौकी इंचार्ज अखिलेश मौर्या को कुर्सी पर बैठाया और फूल मालाओं से लाद दिया।
इस मौके पर नगर के सभ्रान्त ,व्यपारी, व समाजसेवी राजेश गुप्ता पूर्व व वर्तमान चैयरमैन प्रत्याशी आदर्श नगरपालिका मौजूद रहे।
पिन्टू सिंह