सभी घायल अमवा गांव की सत्ती धाम के यहां से दर्शन कर मऊ लौट रहे थे
पिन्टू सिंह
(बलिया) बलिया जिले के रसड़ा कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत रसड़ा-तिराहीपुर मार्ग के मुड़ेरा गांव के समीप शुक्रवार को दोपहर में श्रद्धालुओ से भरी टेंपु को बोलेरे द्वारा पीछे से टक्कर मार दिए जाने से टेंपु सड़क के किनारे धान की खेत में जाकर पलट गई। इस भीषण दुर्घटना में एक दर्जन लोग घायल हो गए चीख पुकार मच गई जिनमें अधिकांश महिलाएं हैं। सभी घायल मऊ जनपद के हलधरपुर थाना क्षेत्र के कुबेर गांव के निवासी हैं।
👉टेंपु में सवार प्रिया (14) पुत्री शिवनारायण,
👉 उपेंद्र कुमार 31 पुत्र रामनारायण,
👉उगिया देवी 55 पत्नी सुरेंद्र, रामजमती (40) पत्नी रामशब्द, 👉दुर्गावती (60) रमाशंकर, सागर (5) पुत्र उमेश,
इंद्रावती (45) पत्नी ओमप्रकाश, शनिचरी (64) पत्नी विजयी, अनीता (17) पुत्री रमाशंकर, गुडिया 19 पुत्री ओमप्रकाश, पनवा (60) पत्नी चूरामन घायल हो गए।
सभी घायलों को रसड़ा सीएचसी पहुंचाया जहां से अधिकांश को मऊ के लिए रेफर कर दिया गया। अधिकांश घायलों का हाथ में फैक्चर हुआ है।
घटना के बाद बोलेरों भाग निकली।।