Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
सुधीर अस्थाना
(मेहनगर) आजमगढ़। मेहनगर तहसील क्षेत्र के असौसा ग्राम के ग्रामीणों ने निलम्बित लेखपाल द्वारा की जा रही धन उगाही से तंग आकर उपजिलाधिकारी मेहनगर के समक्ष धरना, प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन दिया। बताया जा रहा है कि संक्रमणीय भूमि को असंक्रमणीय कराने के नाम पर असौसा ग्राम के लेखपाल ने लगभग 20 ग्रामीणों से पाँच-पाँच हजार रूपये प्रत्येक से लिया, और इसके बाद भी कार्य नहीं किया। उल्टे ग्रामीणों को फंसाने की धमकी देता है। उक्त लेखपाल को उपजिलाधिकारी मेहनगर द्वारा दो सप्ताह पूर्व निलम्बित किए जाने के बाद भी वह तहसील का कार्य कर रहा है। उपजिलाधिकारी ने ग्रामीणों को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है। ज्ञातव्य हो कि दो दिन पूर्व मेहनगर तहसील का एक लेखपाल घूसखोरी के मामले में जेल जा चुका है। ग्रामीणों में राधेश्याम यादव, राम अवध यादव, वंशराजी, प्रभावती, मकलू राजभर, चंद्रमेश राजभर, दलसिंगार, महेन्द्र और श्याम नारायण सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।