पिन्टू सिंह
(बलिया) जी हाँ कभी हक में ,तो कभी खिलाफ लिख दूगां ,मै आइना हूँ जो सामने दिखेंगा साफ लिख दूगां, दैनिक भास्कर न्यूज डाटकाम मे शीर्षक खबर मे परिषदीय स्कूलों में प्रधानाध्यापक के जगह रसोईया चला रही स्कूल
स्कूल आना तौहीन समझते हैं गुरु जी भ्रष्टाचार का खुलासा किया था ।
एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार पढाई लिखाई पर पानी की तरह पैसा बहा रही हैं।
जूता, मोजा,कापी किताब, ड्रेस ,भोजन इत्यादि सब कुछ फ्री है ,वावजूद इसके यशश्वी मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट मे भी शिक्षा विभाग के कुछ शिक्षक धाधली करने से बाज नहीं आ रहे है।
बताते चलें कि बलिया जिला मे सभी परिषदीय स्कूल कागजों में एक जुलाई से खुल गये हैं। बेसिक शिवनारायण सिंह ने बताया कि सभी शिक्षक कर्मचारी स्कूल जायेंगे, लेकिन विद्यार्थी घर पर रहेंगे। शिवनारायण सिंह ने बताया कि कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन करते हुए स्कूल खोला गया।
शिक्षकों और कर्मचारियों को ही आने की अनुमति रहेगी।
वह ऑनलाइन कक्षाएं लेते रहेंगे। अध्यापकों को प्रात: आठ बजे से दो बजे तक विद्यालय में रहना है।
इसी का रियलिटी चेक करने के लिए प्राथमिक विद्यालय मन्दा 8,20 मिनट पर टीम पहुंची जहा केवल हेडमास्टर व एक रसोइया ही उपलब्ध रही बाकी कोई नहीं मिला वैसे बताते चलें कि इस स्कूल पर एक हेडमास्टर, दो सहायक, दो शिक्षा मित्र, व चार रसोईया है।
मगर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन समय से क्यों नहीं कर रही है।- – – – हालांकि क्षेत्र के खण्ड शिक्षा अधिकारी सहित बेसिक साहब को अवगत कराया गया।
8,25 पर प्राथमिक विद्यालय सड़ौली पहुंचे जहा एक सहायक अध्यापक मौजूद मिले बाकी लोग कबतक आयेंगे विभाग जाने इस कैम्पस से ही एसडीआई को इस स्कूल का ध्यान आकृष्ट कराया गया।
यहा पर एक हेडमास्टर, एक सहायक, व तीन शिक्षा मित्र, व दो रसोइया है।
बताते चलें कि इसी गांव के पूर्व प्रधान नवरत्न सिंह ने आरोप लगाया है कि यहा हेडमास्टर कभी दिखाई नहीं पडता है और तो और सहायक ही हेडमास्टर बन विभाग को चूना लगाता है ।
उन्होंने विभाग को बताया कि हेडमास्टर व सहायक दोनों सगे भाई है।
बड़ा भाई नेताओं का चर्ण वदन कर अपना काम चला लेता है।
वही छोटा भाई हेहमास्टर नहीं होते हुए भी शिक्षामित्रों व रसोईयों पर रौब झारता रहता है।और तो और कहता है कि सरकार चाहे जो हो पर हमारा भाई का विधायक मंत्री से साथ है हमेशा आना जाना रहता कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है।
हालांकि कि संवाददाता ने एसडीआई को यहा कि उपस्थित का ध्यान आकृष्ट कराते हुए हेहमास्टर साहब के मोबाइल पर बात कर पूछा तो उन्होंने न आने का विभाग से घर पर रहकर आनलाइन कुछ करने की बात कर रहे थे। विभाग जाने
खैर पूरी घटना को एसडीआई लाल जी शर्मा को अवगत कराया।
बेलहरी ब्लाक के शिक्षा क्षेत्र के साथ साथ रसड़ा का कार्य देख रहे लाल जी शर्मा ने कहा जाचं करता हूँ।
वहीं सबसे चौंकाने वाला बिषय यह दिखा कि एक तरफ एक ही माता पिता के दोनों पुत्र एक अपना पूरा नाम – – – — — गुप्ता लिखते हैं ।
वहीं सगा भाई – — — कुमार लिखता है गुप्ता से परहेज करता है।
पूरे मामले पर देखना है बलिया बेसिक शिवनारायण कुछ करते हैं या ठडा बस्ते में डाल देते हैं।
हालांकि दैनिक भास्कर न्यूज डाटकाम अगले खबर मे बतलाया कि गुप्ता व,राम के पिछे का सच्चाई क्या है ।
वैसे सब गोल माल है।