राजेश सिंह
अतरौलिया। अतरौलिया के पूर्व ब्लाक प्रमुख व कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष वह सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाले गोविंदपुर गांव निवासी लालजी सिंह का शनिवार सुबह 10:00 बजे हृदय गति रुकने से निधन हो गया । उनके दो पुत्र तथा तीन पुत्रियां हैं। उनका अंतिम संस्कार रविवार को सुबह 10:00 बजे अंबेडकर नगर जिले के रामबाग घाट पर किया जाएगा । उनके निधन की खबर सुनते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई, ,उनके निधन पर राजनीतिक,  सामाजिक, बुद्धिजीवी तथा क्षेत्र के संभ्रांत नागरिकों ने शोक प्रकट किया, तथा उनके आवास पर पहुंचकर लोगों ने शोक संवेदना प्रकट किया। शोक संवेदना प्रकट करने वालों में मुख्य रूप से बसपा नेता डॉक्टर सरोज पांडे, पूर्व जिला पंचायत सदस्य राणा प्रताप सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह गुड्डू, रामप्यारे यादव, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कोयलसा संतोष यादव, भाजपा नेता नवीन सिंह, आनंद तिवारी, शिओम सिंह, धूप नारायण सिंह, राजेश सिंह, कंतविजय सिंह, सुरेश सिंह सहित आदि लोग थे।