(बलिया) यूपी के बलिया जिले के सुखपुरा थाना क्षेत्र अन्तर्गत अलावलपुर चट्टी ‌स्थित चिरा बाबा स्थान के पास शनिवार की शाम को बदमाशों ने ड्यूटी पर जाने के लिए ट्रेन पकड़ने जा रहे आर्मी के जवान को पीछे से ओवर टेक कर गोली मारकर घायल कर दिया। इसके बाद फरार हो गए। 

सूचना मिलते ही आनन फानन में सुखपुरा थानाध्यक्ष गगन राज सिंह दल बल के साथ हमराहियों संग मौके पर पहुंच गए ः
और आसपास के लोगों की मदद से जवान को जिला अस्पताल बलिया पहुंचाया ।
जहां चिकित्सकों ने उपचार कर गोली निकाला। तत्पश्चात प्रा‌थमिक उपचार कर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।
घायल का नाम नीरज सिंह उम्र 27 वर्ष पुत्र बीरेंद्र सिंह निवासी पकड़ी थाना पकड़ी है।