सुधीर अस्थाना

(मेहनगर) आजमगढ़। मेहनगर तहसील  सभागार में  आज संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रहीं उप जिला अधिकारी प्रियंका प्रियदर्शनी ने फरियादियों की समस्या को बारी-बारी से सुना। समस्या को देखते हुए उन्होंने अधीनस्थ कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वे टीम गठित कर मौके की जांच करें, और समस्याओं का  त्वरित निस्तारण कराएं। इस मौके पर कुल 28 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें राजस्व के 18, पुलिस के 5, शिक्षा से 01, नगर पंचायत 01और विद्युत विभाग से सम्बंधित 03 मामले प्राप्त  हुए। उप जिलाधिकारी मेहनगर ने कहा कि एक सप्ताह में आए हुए प्रार्थना पत्रों का निस्तारण कराएं, समस्त प्रार्थना पत्र के निस्तारण व शेष विभागों को बांट दिया गया। इस मौके पर पूर्ति निरीक्षक रणधीर कुमार, बीआरसी पी एन सिंह, थाना प्रभारी सुनील चंद तिवारी, तरवां व गंभीरपुर सहित समस्त अधिकारीगण मौजूद रहे ।