कुलदीप सिंह
महराजगंज क्षेत्र के चांदपुर (मिश्रपुर) गांव में सोनू मिश्र के आवास पर रविवार की दोपहर 12:00 बजे समाजवादी प्रबुद्ध सभा की एक बैठक आयोजित की गई । बैठक को संबोधित करते हुए प्रबुद्ध सभा के जिलाध्यक्ष नंदनी मिश्र ने कहा कि भाजपा सरकार में सबसे ज्यादा ब्राह्मणों का उत्पीड़न व हत्याएं हुई । मात्र समाजवादी पार्टी ही एक ऐसा दल है जहां ब्राह्मणों का सम्मान होता है । हर दल में कुछ बुरे लोग होते हैं, लेकिन उनसे भागने की जरूरत नहीं है । बल्कि उनसे लड़ कर उन्हें अपने अनुरूप ढालने की जरूरत होती है । इस मौके पर पूर्व मंत्री स्वर्गीय वसीम अहमद की पत्नी शमा वसीम ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह से आप लोगों के मान सम्मान की लड़ाई मंत्री जी लड़ते रहे, तथा आप लोगों के कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहे, उस विश्वास को मैं अपने जीवन काल के अंत तक कायम रखूंगी । कार्यक्रम को मुख्य रूप से जफर कासिम, विधानसभा अध्यक्ष मनीष मिश्र, सुरेंद्र मिश्र आदि लोगों ने संबोधित किया । तथा संचालन संजय मिश्र ने किया ।