आफताब आलम
आजमगढ़ । भारत सरकार व खेल मंत्रालय द्वारा नेहरु युवा केंद्र आजमगढ़ के तत्वधान में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत रविवार को ब्लॉक मुहम्मदपुर की एन वाई वी अस्मिता की अध्यक्षता में मोहीउद्दीनपुर में साफ-सफाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें साफ सफाई की गई ।एवं स्वछता के प्रति लोगों को प्रेरित किया गया तथा स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई, एन वाइ वी अस्मिता ने कहा कि साफ-सफाई एवं स्वच्छता रखने से पर्यावरण के साथ-साथ बीमारियों का भी खतरा कम रहता है। जिला युवा समन्वयक हिमांशु सागर ने कहा कि भारत सरकार एवं खेल मंत्रालय द्वारा नेहरू युवा केंद्र के माध्यम से 1 अगस्त से 15 अगस्त तक स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन जनपद के सभी ब्लाकों में कराये जाने हेतु निर्धारित किये हैं । जिसका उद्देश्य लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करना है । लेखाकार पंकज कुमार गुप्ता ने कहा कि नेहरु युवा केंद्र युवाओं में जागरूकता के लिए ऐसे कार्यक्रम का आयोजन समय समय पर करवाता रहता है । इस अवसर पर राम सुभग, राहुल कुमार गौतम, आकाश कुमार, आतीश कुमार, अर्श, आदित्य आदि लोग उपस्थित थे।