अबुल फैज
(मुबारकपुर) आजमगढ़ । मुबारकपुर स्थित अज़ीज़ुर्रहमान के आवास पर मंसूरी समाज कल्याण समिति उत्तर प्रदेश की आवश्यक बैठक प्रदेश अध्यक्ष मुस्ताक अली मंसूरी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सर्व सम्मत से मंसूरी समाज कल्याण समिति उत्तर प्रदेश ने कस्बा मुबारकपुर का अध्यक्ष गुफरान अहमद मंसूरी उर्फ बुनकर नेता जी को चुना । इस अवसर पर मीटिंग को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष मुस्ताक अली मंसूरी ने कहा कि मंसूरी समाज की देश एवं प्रदेश में अत्यंत दयनीय स्थिति है और आर्थिक स्थिति कमजोर है पूर्व की सरकारों की उपेक्षा के कारण आज दयनीय स्थिति मैं जीने को मजबूर हैं । जनाब मुस्ताक अली मंसूरी ने मांग किया कि प्रदेश सरकार इनकी आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए आर्थिक पैकेज की व्यवस्था करें। इस अवसर पर अजीजुर रहमान मंसूरी, मुख्तार अहमद मंसूरी, संगठन प्रभारी मौलाना कमर मंसूरी, कारी शफीक अहमद मंसूरी, जावेद मंसूरी, नसीर अहमद मंसूरी, वसी अहमद मंसूरी, नौशाद अहमद मंसूरी, शौकत अली मंसूरी सहित अन्य मंसूरी समाज के लोग उपस्थित रहे।