बलिया ।विकासखंड मनियर अंतर्गत ग्राम पंचायत बंसवरिया के प्रधान श्रीकांत यादव चर्चित जेई हत्याकांड मामले में गत शनिवार को जेल भेज दिए गए । इस मामले के विवेचक खेजूरी थाना प्रभारी समर बहादुर सिंह ने बताया कि उक्त हत्या के मामले में प्रधान श्रीकांत यादव 120 बी के मुजरिम है ।विवेचना में उनका नाम आया है ।उसी मामले में वह जेल भेजे गए हैं। आरोप है कि खेजुरी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बंसवरिया के पुरवा बहेलिया में घुरे के पास मिट्टी रखने की बात को लेकर विगत 17मई 2021 सायं काल 7:30 बजे मृतक के विपक्षी गणों ने प्रदीप यादव पुत्र जंग बहादुर यादव, सुशांत यादव पुत्र सूर्य प्रकाश यादव ,ज्ञान प्रकाश यादव पुत्र अवधेश यादव व रिटायर्ड जे ई रामजन्म यादव पुत्र देवनाथ यादव निवासी बहेलिया थाना खेजुरी जनपद बलिया को लाठी -डंडा, राड, ईंट- पत्थर से मारे पीटे जिससे प्रदीप यादव एवं रामजन्म यादव बेहोश हो गए। चोटिलों को गंभीर अवस्था को देखकर बलिया जिला अस्पताल वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया लेकिन परिजन उन्हें इलाज हेतु गोरखपुर लेकर चले गए। इलाज के दौरान रामजन्म यादव की मौत हो गई। इस मामले में अजीत यादव पुत्र शिव मंगल यादव, राघवेन्द्र यादव, मानवेंद्र यादव पुत्र गण श्रीकांत यादव, अमित यादव पुत्र श्री यादव ,मुन्ना यादव पुत्र राजेश यादव, अभिनव यादव पुत्र हरिशंकर यादव, धीरेंद्र यादव पुत्र मुन्ना यादव ,अजय यादव पुत्र रमाकांत यादव, अनुराग यादव पुत्र मुन्ना यादव के विरुद्ध नामजद तहरीर दी गई थी। ये सभी आरोपी जेल में है। विवेचना के दौरान ग्राम प्रधान श्रीकांत यादव की भूमिका हत्या की साजिश कर्ता के रूप में पाई गई जिसके कारण उन्हें जेल जाना पड़ा ।बताते चलें कि उस समय तत्काल त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का परिणाम भी आया था। चुनावी रंजिश के कारण मारपीट किए जाने की चर्चा रही।