पिन्टू सिंह
(बलिया)90 यूपी बटालियन एनसीसी बलिया के अंतर्गत सब यूनिट डी ए वी आई सी बेल्थरा के कैडेट जय हिंद यादव सब यूनिट मुरली मनोहर टाउन इंटर कॉलेज बलिया के कैडेट कृष्णा कुमार विश्वकर्मा एवं सब यूनिट जवाहर नवोदय विद्यालय सिहंचवर बलिया के कैडेट पूनम का चयन कैडेट वेलफेयर सोसाइटी स्कॉलरशिप 2019-20 के अंतर्गत एनसीसी ग्रुप मुख्यालय ‘ए’ बीएचयू वाराणसी द्वारा किया गया है स्कॉलरशिप के अंतर्गत क्रेडिट जय हिंद यादव को ₹6000 कैडेट कृष्णा कुमार विश्वकर्मा को ₹6000 एवं क्रेडिट पूनम को ₹6000 का चेक दिनांक 9 -8 -2021 को 90 यूपी बटालियन एनसीसी बलिया के कमांडिंग ऑफिसर द्वारा प्रदान किया गया एवं उक्त तीनों केडेटॊ को सम्मानित करते हुए तीनों छात्र सैनिकों का पीठ थपथपाया एवं आगे भी इसी तरह की कर्तव्य निष्ठा एवं लगन से लगकर संपूर्ण पूर्वक देश सेवा करते रहेंगे साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की इस उपलब्धि के लिए तीनों कैडेटॊ ने एनसीसी से भरपूर सहयोग वह हौसला मिलता रहा इसी वजह से आज यह अवार्ड हासिल किया जा सका इस मौके पर बटालियन के सूबेदार मेजर देव बहादुर गुरुंग ट्रेनिंग जेसीओ तरसेम लाल , एएनओ / सीटीओ एवं समस्त पी आई आई स्टाफ उपस्थित थे
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.