अतरौलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर टीकाकरण के लिए सुबह से लगी भारी भीड़, नियंत्रित करने के लिए पीएसी ने संभाला मोर्चा

राजेश सिंह
अतरौलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर संभावित तीसरी लहर को देखते हुए टीकाकरण के लिए लोगों की भारी भीड़ जमा हो रही है। जहां पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन ना मिलने के कारण कुछ लोगों को निराश लौटना पड़ता है, तो वही दूरदराज से आए हुए लोग सुबह से ही लाइनों में लगे रहते है। स्वास्थ्य केंद्र पर आए लोगो का बारी बारी से रजिस्ट्रेशन करने के बाद वेरिफिकेशन कर उनका टीकाकरण किया जा रहा, जिसकी वजह से स्वास्थ्य केंद्र पर भीड़ अधिक हो रही। वही एक सेक्सन पी ए सी के जवान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सुबह से ही स्वास्थ्य केंद्र पर डटे हुए है। स्वास्थ्य अधीक्षक डॉक्टर शिवाजी सिंह ने बताया कि सोमवार को स्वास्थ्य केंद्र पर कोविशिल्ड की 1100 वैक्सीन मिली हुई है, वही कोवैक्सीन की 600 वैक्सीन प्राप्त हुई है, जिसे सेकंड डोज में इस्तेमाल किया जाएगा, और कोविशिल्ड कि डोज़ लोगो को लगाई जा रही। स्वास्थ्य केंद्र पर वैक्सीनेशन के लिए तीन काउंटर बनाए गए हैं, तो वही भीड़ अधिक होने की वजह से रजिस्ट्रेशन के लिए पांच काउंटर बनाए गए, जिससे लोगों को सुविधा मिल सके ।भीड़ को नियंत्रित करने के लिए एक सेक्शन पीएससी बल तैनात है, जिससे किसी को भी कोई असुविधा ना हो और आये हुए सभी लोगों का टीकाकरण किया जा सके। स्वास्थ्य केंद्र पर वैक्सीन की उपलब्धता ज्यादा होती है तो ग्रामीण इलाकों में भी कैंप लगाकर टीकाकरण किया जाएगा, जिससे दूर-दूर से आने वाले लोगों को राहत मिल और किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो।