अबुल फैज
( मुबारकपुर ) आज़मगढ़ । अयाज़ टेक्निकल वर्कशॉप व लारैब कार ऑटो पाट्रर्स भटौरा का उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख अरविंद सिंह व अजय सिंह महा प्रधान ने फीता काटकर किया। उनके साथ में पराग यादव, अब्दुल्लाह अलाउद्दीन, रामप्रवेश, नोमान अहमद पूर्व प्रधान आदि लोग शामिल थे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अरविंद सिंह ब्लाक प्रमुख ने कहा कि सठियावं मुबारकपुर रोड पर ऐसी दुकान वर्कशॉप की जरूरत महसूस थी, जो आज पूरी हो गई है । इससे लोगों को कि अब दूर नहीं जाना पड़ेगा, उन्होंने प्रोपराइटर मोहम्मद फैसल अब्दुर्रहमान को मुबारकबाद भी दी। इस अवसर पर पराग यादव, अजय सिंह महा प्रधान, हरी राय, रामप्रवेश यादव, नोमान प्रधान साऊर, छेत्री लेखपाल संतोलाल, गोपीचंद, सुरेंद्र प्रसाद, सलाउद्दीन पूर्व प्रधान, आदिल पूर्व प्रधान, अबूसाद अहमद, जमाल प्रधान इब्राहिमपुर, राजू प्रधान, अखलाक अहमद आदि लोग मौजूद थे।