वरूण सिंह
लखनऊ: बसपा के पूर्व विधायक जितेंद्र सिंह बबलू को भारतीय जनता पार्टी ने जॉइनिंग के एक हफ्ते के अंदर ही बाहर का रास्ता दिखा दिया, भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी की शिकायत के बाद पार्टी ने जितेंद्र सिंह बबलू की सदस्यता निरस्त कर दी है । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने 4 अगस्त को जितेंद्र सिंह बबलू को पार्टी की सदस्यता दिलाई थी, जितेंद्र सिंह का नाम जुलाई 2009 में रीता बहुगुणा जोशी का आवास जलाने के मामले में मुख्य आरोपी में शामिल है, जुलाई 2009 में रीता बहुगुणा जोशी कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष थी, और उस दौरान उनका आवास जलाया गया था  जितेंद्र सिंह का नाम मुख्य आरोपी के रूप में सामने आने के बाद बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि जितेंद्र सिंह ने पार्टी से तथ्यों को छुपाया है, उन्होंने कहा कि वह इस मामले में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष को अवगत कराएंगी, इसके बाद रीता बहुगुणा जोशी ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह को पत्र लिखकर पूरे मामले की जानकारी देते हुए जितेंद्र सिंह के बीजेपी में आने पर आपत्ति जताई थी.
भाजपा के दयाशंकर सिंह व स्वाति सिंह पर अभद्र टिप्पणी करने का भी आरोप
जानकारी के मुताबिक बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह और मंत्री स्वाति सिंह ने भी जितेंद्र सिंह बबलू के बीजेपी में आने पर पार्टी नेतृत्व से चर्चा की थी, जितेंद्र सिंह पर दयाशंकर सिंह और स्वाति सिंह के परिवार पर अभद्र टिप्पणी का आरोप हैं, आखिरकार आज प्रदेश अध्यक्ष ने जितेंद्र सिंह बबलू की सदस्यता को निरस्त कर दी ।