बाईट- बलिया कप्तान राज करन नय्यर
बिकाश सिंह
बलिया नवागत एसपी राज करन नय्यर के कार्यभार संभालते ही बलिया पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। दरअसल 26 जुलाई 2021 को रसड़ा थाना अंतर्गत निब्बू चट्टी के पास हुई लूट का अनावरण रसड़ा व ऐसाओजी की संयुक्त टीम ने किया है। इस मामले में 4 अभियुक्तो की गिरफ्तारी हुई है । अभियुक्तो के कब्जे से लूट के 582500 रुपये नगद रुपये साथ ही एक रिवाल्वर दो अवैध तमंचा 3 कारतूस और एक चाकू बरामद किया है। लूट के पैसों से खरीदे गए कुछ मोबाइल भी बरामद किया गया है। चारों अभियुक्तों को सीधा कर घाट टेढ़ी पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया।वही एसपी ने घटना का अनावरण करने वाली टीम को 10 हजार रुपये इनाम की घोषणा किया।