सुधीर अस्थाना
(मेहनगर) आजमगढ़। मेहनगर थाना क्षेत्र के मेहनगर-छतवारा मार्ग स्थित अहियाई बाजार में बीती रात चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर नगदी सहित लाखों रुपए के हार्डवेयर का सामान उठा ले गए । चोरी की जानकारी बुधवार की सुबह दुकानदार कब हुई जब वह दुकान पर पहुंचा, तो सामान क्षत विक्षत देख घबड़ा गया। उसने दुकान के अन्दर जाकर देखा तो कैशबॉक्स से 35 हजार नगदी सहित लाखों रुपए मूल्य का सामान गायब था।दुकानदार ने इस सम्बन्ध में अज्ञात चोरों के खिलाफ स्थानीय थाने में तहरीर दिया है। बताया जा रहा है कि अहियाई बाजार में बृजेश यादव की हार्डवेयर की दुकान है । नित्य की भांति बृजेश रात आठ बजे दुकान बंद कर घर चले गए। रात में चोर दुकान के पिछले हिस्से से चढ़कर छत पर पंहुंचे और सीढ़ी पर बने कमरे का ताला तोड़कर दुकान के अंदर से बिजली के दो सेलवेल जेट पम्प, दो मोनो ब्लाक आधा हार्सपावर का मोटर,हजारों रुपए मूल्य के पेंट,ग्रीस आदि सामान उठा ले गए।पीड़ित की तहरीर पर स्थानीय पुलिस जांच में जुटी है।घटना की जांच कर रहे एस०आई०आसिफ खान ने बताया कि मामला संदिग्ध है,तहकीकात के बाद ही तथ्य सामने आएगा।