Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
राजेश सिंह
अतरौलिया । क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर संग्राम यादव ने अपने आवास पर विधायक निधि से गंभीर व असाध्य बीमारी से पीड़ित पांच लोगों को 4,50000 ( चार लाख पचास हजार रूपए ) की आर्थिक सहायता प्रदान कर उनके उज्जवल स्वास्थ्य की कामना किया । गंभीर बीमारी में मदद पाने वाले लोगों में रिया सिंह पुत्री राज बहादुर ग्राम – नरफोरा, ह्रदय रोग से पीड़ित 100000( एक लाख रुपये) श्रीमती लीलावती पत्नी बालकिशुन ग्राम – लहरपार, कैंसर रोग से पीड़ित 100000 (एक लाख रुपये) लालजीत गुप्ता पुत्र लालसा ग्राम – शम्भूपुर, न्यूरो रोग से पीड़ित 60000 (साठ हजार रुपये) रामप्रसाद यादव पुत्र बेनी ग्राम – एकडंगी, कैंसर रोग से पीड़ित 150000 (एक लाख पचास हजार रूपये) श्याम सुन्दर पुत्र भोगी ग्राम – समदी, कैंसर रोग से पीड़ित 40000 (चालीस हजार रुपये )की सहायता देकर उनकी आर्थिक मदत किया, डॉक्टर संग्राम यादव ने कहा कि माननीय अखिलेश यादव जी के निर्देश पर लगातार अपने क्षेत्र के लोगों के लिए मदद कर रहे हैं, और आगे भी इसी तरह लोगो की मदत करते रहेंगे । गंभीर रोग से पीड़ित लोगों को आर्थिक सहायता देकर उनकी जान बचाना ही मेरा उद्देश है, इसके लिए यदि और पैसों की जरूरत पड़ी तो उसे भी हम देने का प्रयास करेंगे।