अबुल फैज
आज़मगढ़ । मुबारकपुर के अलीनगर कटरा रोड स्थित ताज पैलेस में गुरुवार को एम आई एम की एक जनसभा आयोजित की गई, जिसमें एम आई एम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में अगली सरकार एआईएमआईएम के सहयोग से ही गठित होगी, क्योंकि हम एक बड़ी कामयाबी के साथ उत्तर प्रदेश में अपना झंडा गाड़ने के लिए तैयार बैठे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यूपी में मुसलमानों की आबादी 20% होने के बावजूद भी उनकी आर्थिक स्थिति दलितों से भी दयनीय है, जिसके जिम्मेदार पूर्व की सरकारों सहित मुसलमान भी हैं ।क्योंकि उन्होंने अपनी राजनैतिक ताकत से दूसरों को तो मजबूत किया, लेकिन खुद की हालत पर ध्यान नहीं दिया, जिससे उनकी हालत बद से बदतर होती चली गई। इससे पूर्व अमिलो महाजन बाग स्थित चकिया मोड़ पर पार्टी कार्यालय का उद्घाटन प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली के कर कमलों द्वारा किया गया। अयाज़ अहमद खान की नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। इस अवसर पर मोहम्मद साजिद अध्यक्ष यूथ ब्रिगेड, विधानसभा मुबारकपुर अध्यक्ष शाह आलम वेलकम ढाबा, गौसुल कमर विधानसभा कोषाध्यक्ष, एहसान अहमद प्रमुख महासचिव, अशरफ जमाल, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद फरहान, नफीस अहमद लोहिया, मोहम्मद अली, अब्दुल अज़ीम, जावेद ओवैसी, मोहम्मद आरिफ अनवर अली आदि लोग उपस्थित रहे।