Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
राजेश सिंह
अतरौलिया ब्लॉक के लोहरा गांव में लगातार बारिश होने के कारण कच्चा मकान गिर जाने से जहां घर के लोग बाल-बाल बच गए, वही घर में रखा गृहस्थी का सारा सामान दब जाने के कारण खराब हो गया है, मकान गिर जाने के कारण घरवालों को जहां अब खुले आसमान में रहने को मजबूर होना पड़ेगा । वही गृहस्ती का सामान दब जाने के कारण परिवार के सामने भूखों मरने की नौबत भी आ सकती है । लोहरा गांव निवासी राजेश पुत्र मिश्रीलाल का कच्चा मकान जो एनएच 233 के बगल में काफी पुराना बना था, जिसमें परिवार के लोग रहते थे । बुधवार को तेज बारिश के बाद मकान पूरी तरह से गिर गया, जिसमें किसी तरह से परिवार के लोगों की जान बची। सूचना मिलते ही आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और किसी तरह लोगों को सुरक्षित बचाया । गृह स्वामी राजेश कुमार ने बताया कि इसी मकान में हम लोग काफी दिनों से अपना गुजर-बसर करते थे, जबकि पूर्व ग्राम प्रधान व ग्राम सचिव के द्वारा अभी तक हमें आवास नहीं दिया गया । इसके लिए कई बार पूर्व प्रधान द्वारा हमसे जरूरी कागजात भी लिए गए, परंतु अभी तक हमें आवास नहीं मिला । प्रधान पति राज कपूर ने बताया कि जब हम लोगों को सूचना मिली तुरंत मौके पर पहुंचे, और देखा कि पूरा घर गिर गया है। संबंधित लेखपाल को फोन द्वारा इसकी सूचना दी गई है। घर में रखा गृहस्थी का सारा सामान उसी मकान में दब गया, जिससे गृह स्वामी राजेश को बहुत भारी नुकसान हुआ।