Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
राजेश सिंह
आजमगढ़ । अतरौलिया ब्लॉक के लोहरा ग्राम सभा में आवास के नाम पर सरकारी योजनाओं को पलीता लगाया जा रहा है, जबकि पात्र गरीब लोगों तक इस योजना का कोई लाभ नहीं पहुँच रहा है, आवास के नाम पर अभी तक गरीबों को वंचित रखा गया है । बरसात के मौसम में छोटे-छोटे बच्चों संग परिवार के लोग घरों में घुसे पानी के अंदर जीवन यापन कर रहे है । वही घर से बाहर निकलने वाले रास्ते पर भी पानी भरा पड़ा है। बता दे कि मोहम्मद कयूम पुत्र फारुख, मोहम्मद नईम पुत्र फारुख तथा मोहम्मद नसीम पुत्र फारुख जो लोहरा गांव निवासी है, और इन लोगो को अभी तक छत नहीं नसीब हुई। जब कि सरकार की प्राथमिकता में गरीब पात्र लोगों को आवास दिलाना ही पहली प्राथमिकता है । इस योजना को गांव के पूर्व प्रधान तथा ग्राम सचिव जयचंद द्वारा पलीता लगाया जा रहा है । जबकि मोहम्मद कयूम परिवार बहुत ही गरीब परिवार हैं, और पांच छोटे-छोटे बच्चों के साथ टूटी झोपड़ी में गंदे कीचड़ के बीच रहकर अपना जीवन यापन कर रहे है। मोहम्मद कयूम ने बताया कि पूर्व प्रधान तथा ग्राम सचिव जयचंद को कई बार बताया गया और अपने कागज भी दिए, मौके पर आकर लोगों ने सब कुछ देखा भी, फिर भी मुझे अभी तक आवास के नाम से वंचित रखा गया । भारी बारिश में अपने छोटे छोटे बच्चो को लेकर किसी तरह ज़िंदगी काट रहे। उन्होंने बताया कि पूर्व ग्राम प्रधान तथा ग्राम सचिव द्वारा पात्र लोगों को अभी तक आवास नहीं दिया गया । जबकि मेरे पास रहने के लिए सिर्फ एक टूटी छप्पर ही है । गांव के प्रधान पति राज कपूर ने बताया कि वास्तव में यह परिवार काफी दयनीय स्थिति से गुजर रहा है, जिसके पास रहने के लिए कुछ भी नहीं है, और बारिश के मौसम में लोग भीग रहे हैं।