शैलेश सिंह

बैरिया,बलिया । बैरिया विधानसभा क्षेत्र में जब भी कोई व्यक्तिगत अथवा सार्वजनिक संकट आता है अपने सामर्थ्य के अनुसार सूर्यभान सिंह मद्दत के लिए पिछले काफी दिनों से सामने आते रहे है ।
बैरिया विधानसभा में गंगा और घाघरा नदी में आई बाढ के बाद उत्पन्न भयावह स्तिथि के मद्देनजर सुर्यभान सिंह ने पहले तो सूबे के मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर क्षेत्र में हर संम्भव सहयोग की मांग की और स्वयं दयाछपरा और सिताबदियरा में कैम्प लगाकर भोजन का पैकेट वितरण करवाना शुरु कर दिया। बाढ से लगभग एक-तिहाई आबादी बंधे के अन्दर फंसे है । लोगों तक नाव से घर-घर भोजन का पैकेट पहुंचाने के लिए कई टीम का गठन कर सहयोग कर रहे हैं।

सूर्यभान सिंह कोरोना काल की दुसरी लहर के समय आक्सीजन की कमी से मौत होने पर आक्सीजन सिलेंडर से लेकर आक्सीजन तैयार करने की मशीन अपने नीजी खर्चे पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनबरसा व मुरलीछपरा में लगवा दिए। कोरोना काल के दौरान ग्राम पंचायत की चुनावी ड्युटी में मरने वाले सभी शिक्षकों के परिजनों को 50-50 हजार रुपये की सहयोग राशि की सहायता पहुँचवाया । कोरोना से हुई मौत अथवा बिजली के तार से , सर्प डसने से हुई मौत अथवा आगलगी में हुआ भारी नुकसान , जब भी सूर्यभान सिंह के संज्ञान में बात आई कि अमुक व्यक्ति गरीब है और उस पर विपदा का पहाड़ टूट गया है , सूर्यभान सिंह अपने सामर्थ्य के अनुसार उसकी जरूर मद्दत की ।

बाढ़ का पानी दर्जनों गांवों में घुस कर दैनिक जीवन को तबाह कर चुका है । बहुत से लोग अपने माल-मवेशियों के साथ बन्धे पर शरण लिए हुए है । दर्जनों समाजसेवी व राजनीतिक दलों की टीमें उन्हें कुछ न कुछ भोजन सामग्री नियमित पहुँचा रही है , परन्तु अब भी गाँवो की एक-तिहाई आबादी पानी से घिरे अपने घरों में फसे हुए है। गांवों में कुछ लोग ऐसे भी जिन्हें पके हुए भोजन की बहुत आवश्यकता है परन्तु वह सड़क पर आकर भोजन के पैकेट के लिए हाथ नही फैला सकते । ऐसे सैकड़ो जरूरतमन्द परिवारों के लिए सूर्यभान सिंह ने कई युवाओं की टीम गठित कर नावों के द्वारा उनके घर-घर भोजन और राशन सामग्री पहुचाने का इंतजाम कराया है । सूर्यभान सिंह के इस व्यवस्था और सहयोग के लिए बाढ़ में फसे लोगों में काफी चर्चा और प्रशंसा व्याप्त है ।