आजमगढ़ । आजादी के 75 वी वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने एक दीप शहीदों के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत रौनापार तिराहे पर शहीद मूर्ति के पास दीप जलाकर शहीदों को नमन किया। तो वहीं पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा आयोजित कार्यक्रम अमृत महोत्सव का पोस्टर तहसीलदार सगड़ी रामानंद शुक्ला व थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंह ने जारी किया । इस अवसर पर उपस्थित आजमगढ़ जिले के कार्यक्रम संयोजक जगदंबा सिंह ने बताया कि आजादी के 75 में वर्षगांठ के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा अमृत महोत्सव का आयोजन किया गया है, जिसमें पूरे देश में 128233 स्थानों पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता तिरंगा फहरा कर शहीदों को नमन करेंगे। उक्त कार्यक्रम का पोस्टर आजमगढ़ जिले के कार्यक्रम संयोजक जगदंबा सिंह के नेतृत्व में तहसीलदार सगड़ी एवं थानाध्यक्ष रौनापार जितेंद्र कुमार सिंह द्वारा जारी किया गया । इस अवसर पर प्रवीण सिंह, आदित्य, सुमित पटेल, संदीप, प्रिंस, दिव्यांशु, आकाश, गगन आदि दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।