वरूण सिंह

लखनऊ। स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ के मौके पर पूरा देश जश्न में डूबा हुआ है। इस अवसर पर आजमगढ़ जनपद के बिलरियागंज ब्लॉक परिसर में ब्लाक प्रमुख उर्मिला रमेश यादव व खंड विकास अधिकारी प्रियंका सिंह ने रविवार को ब्लॉक के प्रांगण में झंडारोहण कर अमर शहीदों को नमन किया । ब्लाक प्रमुख उर्मिला रमेश यादव ने कहा कि लखनऊ के काकोरी में पंडित राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खान, राजेंद्र लाहिड़ी, ठाकुर रोशन सिंह ने क्रांति का बिगुल बजाया, आज देश के सभी क्रांतिकारियों को नमन करती हूं। इस अवसर पर गोपालपुर विधानसभा के बसपा प्रभारी व पूर्व ब्लाक प्रमुख रमेश यादव, एडीओ पंचायत सुभाष चंद्र पांडे, हरैया ब्लाक के ग्राम विकास व ग्राम पंचायत अधिकारियों केेे साथ ही साथ सभी कर्मचारी मौजूद रहे ।