वरूण सिंह
मुरादाबाद । अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले समाजवादी पार्टी से मुरादाबाद के सांसद डॉ. एसटी हसन ध्वजारोहण करने के बाद थोड़ा सा राष्ट्रगान गाने के बाद आगे की पंक्तियां भूल गए, सिर्फ सांसद ही नहीं वहां मौजूद सपा जिला अध्यक्ष डीपी यादव, महानगर अध्यक्ष शाने अली शानू सहित अन्य किसी को भी राष्ट्रगान याद नहीं था, उनके साथ सपा के जिला अध्यक्ष और उनके निजी सचिव भी मौजूद थे, झंडारोहण होते ही राष्ट्र गान शुरू हुआ, लेकिन उनके साथ खड़े उनके लोग राष्ट्र गान ही भूल गए, लोगों की तो छोड़िए सांसद भी राष्ट्र गान नहीं गा पाए, और अधूरा छोड़ कर ही चलते बने, बता देंं कि सांसद डॉ. एसटी हसन अपने तमाम कार्यकर्ताओं के साथ ध्वाजारोहण कार्यक्रम में पहुंचे थे, जैसे ही उन्होंने तिरंगा फहराया तो उनके साथ खड़े लोगों ने भी जोर-जोर से राष्ट्रगान गाना शुरू कर दिया, लेकिन दूसरी ही पंक्ति पर सब अटक गए, और एक दूसरे का मुंह देखने लगे, सांसद भी खुद अपने साथी कार्यकर्ताओं का मुंह देखने लग गए, अंत में जब किसी को आगे की लाइनें याद नहीं आई तो सांसद धीरे से जय हे-जय हे.. बोलने लगे और ध्वजारोहण कार्यक्रम खत्म हो गया, राष्ट्रगान भूलने के बाद सांसद का वीडियो तेजी से वायरल हो गया, सोशल मीडिया पर इस कार्यक्रम के झंडारोहण का वीडियो वायरल हो रहा है, और लोग जमकर कमेंट करते हुए सांसद को ट्रोल कर रहे हैं ।