आफताब आलम
(बिंद्राबाज़ार) आजमगढ़। प्रधानमंत्री अटल जी की दूसरी पुण्यतिथि बिंद्रा बाजार स्थित पूर्व मंत्री प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व भाजपा नेता डॉक्टर कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा के आवास पर मनाई गई, सर्वप्रथम डॉक्टर कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा ने अटल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किया। उसके उपरांत वहां उपस्थित सभी लोगों ने पुष्पा अर्पित किया । डॉक्टर कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा ने अटल जी के बारे में बताते हुए कहा कि श्रद्धेय अटल जी अपने राजनीतिक सफर में सबसे आदर्शवादी व प्रथम श्रेणी राजनेता थे, अटल जी जैसा नेता होना पूरे देश के लिए गर्व की बात है, अटल जी बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे, वह बहुत अच्छे कवि भी थे, जो राजनीति में अपनी कविता और व्यंग से सबको आश्चर्यचकित करते थे, कहा कि अटल जी ऐसे नेता थे, जिनका पक्ष के साथ-साथ विपक्ष भी सम्मान करता था। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख विजय कुमार विश्वकर्मा, भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य प्रमोद श्रीवास्तव, विजय प्रकाश मिश्रा, उग्रसेन, मनीष मौर्य, अवधेश समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।