अंजय यादव
सगड़ी तहसील की उत्तर में बहने वाली घाघरा में बाढ़ आने से जहां लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । बाढ़ से घिरे लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने का सिर्फ एक ही साधन नाव रहती है। बाढ़ पीड़ितों को नाव द्वारा खाने पीने से लेकर दवा के लिए जाने के लिए मात्र एक ही साधन रहता है। जो समय से ना उपलब्ध होने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लोगों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े, इस को देखते हुए भारत परिषद के प्रदेश महासचिव बेचू यादव ने सोमवार को अपनी तरफ से बाढ़ प्रभावित क्षेत्र आराजी अजगरा मगर्वी पहुंचकर लालसा यादव के नेतृत्व में ग्रामीणों को एक नई नाव सौपी। आपको बताते चलें कि भारत परिषद के प्रदेश महासचिव बेचू यादव देवरांचल में जब भी घाघरा अपना तांडव करती है । लोगों की उपजाऊ जमीनें कटती है, ऐसे समय में बेचू यादव बाढ़ पीड़ितों के साथ खड़े नजर आते हैं। स्वयं नाव में सवार होकर लोगों के घर जाकर लोगों का हाल-चाल लेते हैं। जो हो सके हर संभव मदद भी करते हैं। पत्रकारों से बातचीत के दौरान श्री यादव ने कहा कि पिछली बार के दौरान जब मैं देवरांचल के लोगों के बीच पहुंचा, तो बीमार लोगों को दवा लेने के लिए घंटों नाव का इंतजार करना पड़ता था, इन लोगों के दुख दर्द को देखते हुए मैंने अपनी तरफ से ग्रामीणों को नाव उपलब्ध कराई है। आगे भी हम बाढ़ पीड़ितों के लिए हर संभव मदद को तैयार रहेंगे। देवारा खास राजा में हो रही कटान पर पहुंचे बेचू यादव ने कटान पीड़ितों की समस्याओं को सुना। और उनकी समस्याओं को अधिकारियों तक पहुंचाने की का आश्वासन दिया।