पिन्टू सिंह
(बलिया) बलिया लखनऊ राजधानी मार्ग पर रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के संवरा के निकट गुरगुज गांव के समीप सोमवार को लगभग 9,30बजे तेज रफ्तार मारूती कार से टकराकर श्रद्धालुओ से भरा टेंपु खाई में पलट गया। जिसमें सवार 7 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गया।
सभी घायलों को रसड़ा सीएचसी पहुंचाया गया जहां उनका उपचार जमीन पर बैठाकर किया गया। बताते चलें कि गड़वार थाना क्षेत्र के बलेसरा गांव के लोग सोमवार की आखिरी सोमवारी पर अमवां के सती मईयां का दर्शन-पूजन कर टेंपु से अपने गांव वापस लौट रहे थे कि तभी रसड़ा की तरफ से आ रही मारूती कार पीछे से धक्का मारते हुए भाग निकली। कार से टकराते ही टेंपु बेकाबू होकर खाई में पलट गया। घायलों की चीख पुकार सुनकर अगल बगल के लोग दौड़ पड़े और बाहर निकाला। गंभीर रूप से घायल गीता देवी उम्र 54 पत्नी तारकेश्वर, शीला (17) पुत्री ओमप्रकाश, सरस्वती (30) पत्नी मुनीम, बीभा (12) पुत्र विनोद, मोमज (30) पुत्र हिरामन, रोहित (20) पुत्र मनोज, प्रिया (15) पुत्री ओमप्रकाश को रसड़ा सीएचसी लाया गया जहां काफी दुर्व्यवस्था के बीच उनका उपचार किया गया।
आलम यह रहा कि इमरजेंसी वार्ड के एक ही बेड पर तीन-तीन घायलों को उपचार होता रहा जो व्यवस्था को को आईना दिखाने के लिए काफी था।
हालांकि इस संबंध में बलिया सीएमओ से बातचीत करने के लिए कई बार फोन मिलाया मगर नवागत सीएमओ ने फोन रिसीव नहीं किया।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.