बैरिया, बलिया । स्थानीय थाना क्षेत्र चक्की चाँददियर में सर्प के डसने में 27 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई । बाढ़ क्षेत्र का दौरा कर रहे सपा नेता सूर्यभान सिंह को जैसे ही इस बात की सूचना मिली में मृतिका के घर पहुँच गए और परिवार की आर्थिक को देखते हुए उन्होंने दस हजार रुपये की मद्दत भी किया ।

प्राप्त समाचार के अनुसार रूपा देवी पत्नी रमेश यादव सोमवार की सुबह 6 बजे अपने घर की साफ-सफाई कर रही थी कि पैर की अंगुली में जहरीले सर्प ने डस लिया । महिला के परिजनों द्वारा उपचार कराने के बावजूद उसे नही बचाया जा सका । महिला के तीन छोटे-छोटे बच्चे है और उनके पति दैनिक मजदूरी करते है । घटना की सूचना पर पहुचे क्षेत्र के प्रसिद्ध समाजसेवी व सपा नेता सूर्यभान सिंह ने पीड़ित और शोकाकुल परिवार 10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान किया ।