मोहम्मद अकलेन

आजमगढ़ । फूलपुर विद्युत उपकेन्द्र में जल जमाव होने से लोगो का आना जाना मुश्किल हो गया है जल निकासी की सुबिधा रहते हुए भी लोग असुविधा भरी जिंदगी जीने को मजबूर है, लोगो के द्वारा जल निकासी के लिए बनाई गई नाला को पाट दिया गया है या तो कब्जा कर लिया गया है वही जिम्मदार अधिकारी एवं जन प्रतिनिधि उदासीन बने हुए है। 33/11फूलपुर  विद्युत उपकेन्द्र एवं  अधिशासी अभियंता कार्यालय में बारिश होने के बाद लगभग एक पखवारा तक जल जमाव बना रहता है जल जमाव के कारण कार्यालय अधिकारी,कर्मचारी एवं विद्युत उपभोक्ता कीचड़ युक्त गंदे पानी से होकर गुजरते है,गंदे पानी के जलजमाव के कारण संक्रामक बीमारी एवं मच्छरों से लोग परेशान रहते है।जलजमाव के बारे में कई बार जिम्मेदार अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से किया गया लेकिन जिम्मदार उदासीन बने हुए है।क्षेत्र के इमरान अहमद,चंद्रशेखर यादव, राकेश मिश्रा,रमेश यादव,मिस्टर, लालचंद आदि लोगो ने तत्काल अवरुद्ध जल निकासी की व्यवस्था की मांग उच्चाधिकारियों से किया है।