गंभीरपुर पुलिस ने मुठभेड़ में हत्यारोपी अभियुक्त को लूटी गई मोबाइल व मोटरसाइकिल के साथ किया गिरफ्तार

आफताब आलम
आजमगढ़ । थाना गंभीरपुर पुलिस ने मुटभेड़ मे अभियुक्तगण के कब्जे से घटना मे लूटी गयी मृतक की मोबाइल व मोटर सायकिल के पार्ट तथा एक अदद चोरी की मोटर सायकिल व एक अदद कट्टा एक अदद जिन्दा कारतूस व एक अदद खोखा कारतूस सहित तीन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।
थाना गंभीरपुर क्षेत्र में बीते 3 अगस्त को मऊ जनपद निवासी युवक की हत्या कर उसकी बाइक और मोबाइल लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया। मंगलवार को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान इस वारदात में शामिल दो अपराधियों को दबोच लिया जबकि एक मौके से भागने में सफल रहा। इस मामले में पुलिस ने मृतक की बाइक के खुले पार्ट की बरामदगी करते हुए एक कबाड़ व्यवसायी को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस मुठभेड़ के दौरान फरार हुए अपराधी की तलाश में जुटी है। गौरतलब है कि गंभीरपुर क्षेत्र के कमरावां गांव में आयोजित भोज कार्यक्रम में भोजन बनाने के बाद वापस लौट रहे रोटी कारीगर की बीते 3 अगस्त की शाम खुर्रमपुर तिराहे के पास चाकू मारकर हत्या कर दी गई। घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारे मृतक की बाइक व मोबाइल लूटकर फरार हो गए थे। इस मामले में मृतक के भाई शमशेर पुत्र हातिम निवासी कस्बा घोसी जनपद मऊ ने स्थानीय थाने में अज्ञात के खिलाफ हत्या व लूट का मामला दर्ज कराया। गंभीरपुर पुलिस के साथ ही जनपद की स्वात एवं सर्विलांस टीम द्वारा वारदात की जांच की जा रही थी। बताते हैं कि मंगलवार को बिंद्रा बाजार में मौजूद थाना प्रभारी निरीक्षक ज्ञानुप्रिया को मुखबिर से सूचना मिली कि रोटी कारीगर की हत्या में शामिल बदमाश बिसहम गांव की ओर से आने वाले हैं। प्रभारी निरीक्षक ज्ञानू प्रिया। सटीक सूचना मिलने पर पुलिस सक्रीय हुई और विषहम मोड़ के समीप एक बाइक पर सवार तीन युवकों को नजदीक आने पर रुकने का इशारा किया गया। पुलिस देख बाइक सवार तीनों बदमाश पुलिस पर फायर करते हुए भागने का प्रयास किए। भाग रहे बदमाशों में दो पुलिस की गिरफ्त में आ गए जबकि एक बदमाश भागने में सफल रहा। पकड़े गए बदमाशों में हेसाम पुत्र रफीक व इब्राहिम पुत्र जाहिद रानी की सराय थाना क्षेत्र के सिरसाल गांव के निवासी बताए गए हैं। उनके कब्जे से पुलिस ने बीते 10 अगस्त को रानी की सराय क्षेत्र के कोटिला बाजार से चुराई गई बाइक के साथ ही हत्या व लूट के मामले में मृतक का सेलफोन व मुठभेड़ में प्रयोग तमंचा व कारतूस बरामद किया है। पूछताछ के दौरान पकड़े गए बदमाशों ने मुठभेड़ के दौरान फरार हुए अपराधी का नाम और पता पुलिस को बताया है, जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर निजामाबाद क्षेत्र के फरिहां बाजार में कबाड़ का व्यवसाय करने वाले फजलुर रहमान पुत्र कमर अली को गिरफ्तार करते हुए उसकी दुकान से मृतक की बाइक के उपकरण बरामद किए हैं।