वरूण सिंह
उत्तर प्रदेश में विधानमंडल के मानसून सत्र की कार्यवाही मंगलवार को शुरू हुई, सत्र के पहले दिन जहां विधानसभा कल तक के लिए स्थगित हो गई, वहीं दूसरी ओर विधान परिषद में भारी हंगामा देखने को मिला, विधानसभा की कार्यवाही स्थगित होने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ विधान परिषद पहुंच गए, यहां उन्होंने अपने संबोधन में सपा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा, सीएम योगी ने कहा कि अखिलेश यादव को ‘अब्बाजन’ शब्द से परहेज क्यों है? पता नहीं उन्हें अब्बाजान शब्द क्यों गलत लगता है, बता दें, अखिलेश ने कुछ दिनों पहले अब्बाजन शब्द को लेकर सीएम योगी की कड़ी आलोचना करते हुए कहा था, कि सीएम को अपनी मार्यादा में रहकर ही बोलना चाहिए, नहीं तो मैं भी उनके पिता के लिए कुछ कह दूंगा, सीएम योगी के इस बयान के बाद ही सदन के भीतर मौजूद सपा के सदस्यों ने दोबारा हंगामा शुरू कर दिया, हंगामे के बीच ही मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार जनता के हितों के लिए जो कदम उठा रही है, वो विपक्ष को दिखाई नहीं दे रहा है, उनको हर अच्छे काम से परहेज है, योगी आदित्यनाथ ने कहा एक कार्यक्रम के दौरान अब्बाजान शब्द का इस्तेमाल किया था, लेकिन इसपर भी कुछ लोगों को बुरा लग गया, यह तो अच्छा शब्द ही माना जाता है।